महाराष्ट्र में एमपीएससी टॉपर की हत्या मामले में दोस्त गिरफ्तार

महाराष्ट्र के पुणे जिले में एक किले में युवती का शव मिलने के कुछ दिनों बाद पुलिस ने बृहस्पतिवार को उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

Updated : 22 June 2023, 5:47 PM IST
google-preferred

पुणे: महाराष्ट्र के पुणे जिले में एक किले में युवती का शव मिलने के कुछ दिनों बाद पुलिस ने बृहस्पतिवार को उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

मृतक, महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (एमपीएससी) परीक्षा में उच्च स्थान पाने वाले परीक्षार्थियों में से एक थी।

प्रारंभिक जांच का हवाला देते हुए अधिकारी ने बताया कि आरोपी राहुल हंडोरे(28) ने उसके शादी के प्रस्ताव को दर्शना पवार द्वारा नकारे जाने के बाद उसकी हत्या कर दी।

महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (एमपीएससी) परीक्षा में पवार उच्च अंक पाने वाले 10 परीक्षार्थियों में से एक थी। आरोपी हंडोरे पुणे के वर्जे इलाके में रहता था और प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था।

पुलिस अधिकारी ने कहा, ''हमने हंडोरे को मुंबई से गिरफ्तार किया है और उसने पवार की हत्या करने की बात स्वीकार की है।''

पुलिस के अनुसार, पवार का कई चोटों के साथ सड़ा-गला शव रविवार को राजगढ़ किले में मिला। अधिकारी ने कहा कि पोस्टमार्टम से हत्या की पुष्टि हुई।

पुलिस ने कहा कि पवार, अहमदनगर जिले के कोपरगांव की निवासी थी और नौ जून को एक सम्मान कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पुणे गई थी। दो दिन बाद वह शहर के नेरहे इलाके में अपनी मित्र के घर पर गयी। पवार वहां से अगले दिन यह बोलकर निकली कि वह सिंहगढ़ किला जा रही है।

इसके बाद 15 जून को उसके पिता ने सिंहगढ़ रोड पुलिस थाने में उसके लापता होने की शिकायत दर्ज कराई। उसके पिता ने कहा कि उनकी बेटी का फोन नहीं मिल रहा है और उन्हें उसकी कोई जानकारी नहीं है।

पुलिस को पता चला कि पवार के लापता होने से पहले हंडोरे और वह एक साथ थे। अधिकारी ने कहा कि पवार की मौत के बाद हंडोरे भी लापता हो गया जिससे उस पर शक बढ़ गया।

अधिकारी के अनुसार, जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि हंडोरे ने चंडीगड़ में एटीएम से 1,000 रुपये निकाले हैं जिससे उसके फरार होने का संदेह हुआ।

उन्होंने कहा कि आखिरकार, हंडोरे के मुंबई में होने का पता चला जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

 

Published : 
  • 22 June 2023, 5:47 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement