सावधान! निवेश के नाम पर हो रही धोखाधड़ी, जानिये हेड कांस्टेबल समेत कई लोगों से कैसे हुई करोड़ों की ठगी

डीएन ब्यूरो

हरियाणा के गुरुग्राम में ठगों ने एक हेड कांस्टेबल समेत कुछ लोगों से निवेश करने पर अच्छा मुनाफा देने के नाम पर एक करोड़ रुपये से ज्यादा की ठगी की है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

प्रतीकात्मक चित्र
प्रतीकात्मक चित्र


गुरुग्राम: हरियाणा के गुरुग्राम में ठगों ने एक हेड कांस्टेबल समेत कुछ लोगों से निवेश करने पर अच्छा मुनाफा देने के नाम पर एक करोड़ रुपये से ज्यादा की ठगी की है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

आरोपियों ने लोगों को निवेश की रकम पर 18 से 20 प्रतिशत अधिक राशि मिलने का लालच दिया। उन्होंने अपना दफ्तर भी खोला, लेकिन 15 दिन के अंदर ही उसे बंद कर फरार हो गये।

पुलिस ने बताया कि इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।

सेक्टर 40 थाने में तैनात हेड कांस्टेबल देवेंद्र कुमार की शिकायत के मुताबिक, इस धोखाधड़ी में मनीष कसाना, ललित, शुभम चौधरी, अजय प्रताप, राहुल मलिक और राजेश कुमार नाम के व्यक्ति शामिल हैं।

बताया जाता है कि आरोपी महेंद्रगढ़ जिले के दुलोठ गांव के रहने वाले हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार शिकायत में आरोप लगाया गया है कि आरोपियों ने कई लोगों से एक करोड़ रुपये की ठगी की है। कुमार ने कहा कि उसने भी 11 लाख रुपये का निवेश किया था लेकिन अब आरोपी उसे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।

थाना सेक्टर 40 के प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने कहा, 'हम मामले की जांच कर रहे हैं और आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।'










संबंधित समाचार