मध्य प्रदेश में नर्मदा नदी में डूबने से चार की मौत

मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले के लोहार घाट पर बुधवार को नर्मदा नदी में नहाने के दौरान चार युवकों की मौत हो गयी । इनमें से तीन पड़ोसी राज्य गुजरात के थे । पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

Updated : 22 March 2023, 7:51 PM IST
google-preferred

मध्यप्रदेश: बड़वानी जिले के लोहार घाट पर बुधवार को नर्मदा नदी में नहाने के दौरान चार युवकों की मौत हो गयी । इनमें से तीन पड़ोसी राज्य गुजरात के थे । पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि युवक तबलीगी जमात (धार्मिक समूह) का हिस्सा थे और धार जिले के मिर्जापुर पहुंचे थे जहां उनमें से 11 युवक सुबह करीब 10 बजे नर्मदा नदी में नहाने गए।

जिले के अंजड़ थाना प्रभारी बलदेव सिंह ने बताया कि चूंकि नदी का किनारा कीचड़ भरा था, इसलिए वे एक नाव लेकर लोहार घाट पहुंचे, जो बड़वानी जिले के अंतर्गत आता है, जहां गहरे पानी में जाने के कारण चारों की डूबने से मौत हो गयी।

उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों ने शोर मचाया जिसके बाद गोताखोरों ने करीब पांच घंटे की तलाश के बाद नदी से चार शव निकाले।

अधिकारी ने कहा कि मृतकों की पहचान मोहम्मद (23), असरार (22) और जुनैद (21) के रूप में हुई है, जो गुजरात के रहने वाले हैं जबकि एक युवक की पहचान धार जिले के मिर्जापुर गांव के रहने वाले जुबैर (20) के तौर पर की गयी है।

उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों को सौंप दिया जाएगा । पुलिस ने बताया कि आगे की जांच जारी है।

Published : 
  • 22 March 2023, 7:51 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement