Site icon Hindi Dynamite News

Encounter in Mahoba: महोबा पुलिस का बदमाशों पर कड़ा एक्शन, देखिए पुलिस ने कैसे सिखाया सबक

महोबा पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में चार बदमाश को गिरफ्तार किया गया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Encounter in Mahoba: महोबा पुलिस का बदमाशों पर कड़ा एक्शन, देखिए पुलिस ने कैसे सिखाया सबक

महोबा: चरखारी कोतवाली क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में चार बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। ये बदमाश हफ़्ते दिन पहले सबुआ गांव में एक व्यक्ति से लूटपाट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए थे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, गिरफ्तार बदमाश हमीरपुर जिले के रहने वाले हैं। इनकी पहचान शिवम उर्फ शिब्बू राजपूत, विकास उर्फ विक्की अहिरवार, रवि सिंह और आकाश श्रीवास के रूप में की गई है। इन बदमाशों ने गुढ़ा गांव निवासी ओमप्रकाश राजपूत से कुछ नगदी, मोबाइल फोन और आधार कार्ड लूटा था।

मुखबिर की सूचना पर एसओजी और थाना पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया। जब पुलिस ने दो बाइक पर सवार बदमाशों को रोकने का प्रयास किया, तो उन्होंने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने घेराबंदी कर सभी बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है।

बदमाशों के कब्जे से दो तमंचे, कारतूस, लूट की रकम में से 3,150 रुपए, मोबाइल फोन और वारदात में इस्तेमाल की गई बाइक बरामद की गई है। सभी आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Exit mobile version