Site icon Hindi Dynamite News

पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति फिर किये गए गिरफ़्तार, मची हलचल

समाजवादी पार्टी की सरकार मे मंत्री रहे गायत्री प्रसाद प्रजापति को लखनऊ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।हाल ही मे पूर्व मंत्री के खिलाफ जान से मारने की धमकी समेत दूसरे आरोपों को लेकर लखनऊ के गाजीपुर थाने मे मुकदमा दर्ज हुआ था। जिसके बाद पुलिस ने उन्हे गिरफ्तार किया है।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति फिर किये गए गिरफ़्तार, मची हलचल

लखनऊ पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद  प्रजापति को पुलिस ने फिर से गिरफ्तार कर लिया है।फिलहाल वे केजीऐमसी मे भर्ती कराये गये हैं।

गिरफ्तार किये जाने के बाद आरोपित को कोर्ट में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पेश किया गया। कोर्ट ने पूर्व मंत्री को 14 दिन की न्यायिक हिरासत  में भेज दिया है। दरअसल पूर्व मंत्री के खिलाफ दर्ज दुष्कर्म के मामले की पैरवी करने वाले हाईकोर्ट के अधिवक्ता दिनेश चंद्र त्रिपाठी ने बीते  गुरुवार को लखनऊ के गाजीपुर थाने में एफआइआर दर्ज की गई थी।

वहीं इस मामले मे सूत्रों का कहना है की पूर्व मंत्री पर दुष्कर्म की एफआइआर दर्ज कराने वाली महिला को गायत्री की ओर से मकान और प्लाट दिया गया था। आरोप है की कूटरचित दस्तावेजों मे हेरफेर कर उसे ये प्रॉपर्टी दी गई।

मामले मे पीङिता के अधिवक्ता रहे दिनेश चंद्र त्रिपाठी ने गाजीपुर थाने में गुरुवार को गायत्री प्रसाद प्रजापति और उन पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली महिला उसकी बेटी समेत दूसरे लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। जिसके बाद गाजीपुर पुलिस ने जमानत पर बाहर आये पूर्व मंत्री को फिर से गिरफ्तार कर लिया है।

Exit mobile version