

महाराष्ट्र के पूर्व एटीएस प्रमुख हिमांशु राय ने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। बताया जाता है कि वे कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे। पूरी खबर..
मुंबई: 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी और मुंबई के पूर्व एटीएस के चीफ हिमांशु राय ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि उन्होंने अपने घर पर खुदकुशी की। हिमांशु राय ने मुंह में रिवॉल्वर डालकर गोली मारी। इसके बाद उन्हें नजदीकी बॉम्बे हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
जानाकरी के मुताबिक वे पिछले काफी समय से कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे। लंबी बीमारी की वजह से वह काफी डिप्रेशन में थे। बीमारी की वजह से उनके सुसाइड करने का अंदेशा लगाया जा रहा है। हिमांशु राय को सुपरकॉप कहा जाता था। उनकी गिनती एक तेज तर्रार और काबिल अफसर के रूप मे की जाती थी। हिमांशु ने कई अहम पदों पर काम करते हुए बड़े क्रिमिनल केसों को सॉल्व किया है।
हिमांशु ने 2013 में आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में विंदू दारा सिंह को भी गिरफ्तार किया था।
No related posts found.