BIHAR ELECTION: पढ़ें..टिकट नहीं मिलने पर क्या बोले बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय

बिहार विधानसभा चुनाव में इस बार राज्य के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय चर्चा का बिषय बने हुए हैं। हाल ही में उन्होंने दल यूनाइटेड का दामन थाम लिया था, अब जेडीयू ने अपने सभी 115 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी। इसमें बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्व पांडेय का नाम शामिल नहीं है। डाइनामइट न्यूज़ में पढ़ें पूरी खबर..

Updated : 8 October 2020, 2:06 PM IST
google-preferred

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव में इस बार राज्य के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय चर्चा का बिषय बने हुए हैं। हाल ही में उन्होंने दल यूनाइटेड का दामन थाम लिया था, अब जेडीयू ने अपने सभी 115 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी। इसमें बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्व पांडेय का नाम शामिल नहीं है।

टिकट न मिलने से नाराज गुप्तेश्वर पांडेय ने फेसबुक पर पोस्ट करते हुए लिखा कि अपने अनेक शुभचिंतकों के फ़ोन से परेशान हूँ। मैं उनकी चिंता और परेशानी भी समझता हूँ। मेरे सेवामुक्त होने के बाद सबको उम्मीद थी कि मैं चुनाव लड़ूँगा लेकिन मैं इस बार विधानसभा का चुनाव नहीं लड़ रहा। हताश निराश होने की कोई बात नहीं है।

आगे उन्होंने लिखा कि धीरज रखें। मेरा  जीवन संघर्ष में ही बीता है। मैं जीवन भर जनता की सेवा में रहूँगा। कृपया धीरज रखें और मुझे फ़ोन नहीं करे। बिहार की जनता को मेरा जीवन समर्पित है। अपनी जन्मभूमि बक्सर की धरती और वहाँ के सभी जाति मज़हब के सभी बड़े-छोटे भाई-बहनों माताओं और नौजवानों को मेरा पैर छू कर प्रणाम! अपना प्यार और आशीर्वाद बनाए रखें !