Site icon Hindi Dynamite News

VIDEO: लक्ष्मीपुर रेंज में तेंदुए ने कई लोगों को किया घायल, मस्जिद में मौत पर बड़ा खुलासा

महराजगंज जनपद के लक्ष्मीपुर रेंज के मझौली गांव में शनिवार की सुबह मौत से पहले एक तेंदुए ने कई लोगों को घायल कर दिया था। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
VIDEO: लक्ष्मीपुर रेंज में तेंदुए ने कई लोगों को किया घायल, मस्जिद में मौत पर बड़ा खुलासा

महराजगंज: लक्ष्मीपुर रेंज में शनिवार की सुबह एक मस्जिद में अचानक तेंदुआ घुस गया था। तेंदुए ने मस्जिद में नमाज पढ़ रहे लोगों पर  हमला कर दिया, जिसमें तीन लोग बुरी तरह घायल हो गये। बाद में तेंदुए की संदिग्ध मौत हो गई। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद हमलावर तेंदुए को पकड़ लिया था। उसी दौरान तेंदुए की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। आनन फानन में सूचना के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और तेंदुए के शव को अपने साथ ले गयी। 

डाइनामाइट संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार लक्ष्मीपुर रेंज के मझौली गांव में शनिवार की सुबह एक तेंदुआ घर में घुसा। घर में रह रही आशमीन खातून पर तेंदुए ने अचानक हमला कर दिया और छलांग लगा कर मस्जिद में घुस गया। मस्जिद में नमाज पढ़ रहे साजिद अली पर भी तेंदुए ने हमला कर दिया।

हमले में घायल आशमीन खातून

शोर होने के बाद तेंदुए को ग्रामीणों ने धर दबोचा। उसके बाद तेंदुए की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। लोगों ने यह भी बताया कि 2 दिन पहले भी तेंदुआ बगल के गांव में निकला हुआ था। जिससे लोग अभी भी दहशत में है।

हमले में घायल साजिद अली

घायलों का बयान

तेंदुए के हमले में घायल साजिद अली ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि मस्जिद में नमाज पढने के बाद हम लोग किताब पढ़ रहे थे कि तभी अचानक तेंदुआ आ गया और हम पर हमला कर दिया, जिससे वे घायल हो गये। 

Exit mobile version