विदेश मंत्रालय के अधिकारी के कीमती सामान पर पड़ा डाका, पढ़ें पूरी खबर

विदेश मंत्रालय में सेवारत एक वरिष्ठ अधिकारी का लैपटॉप, पासपोर्ट और अन्य कीमती सामान कथित तौर पर चोरी हो गया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 28 March 2023, 5:06 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: विदेश मंत्रालय में सेवारत एक वरिष्ठ अधिकारी का लैपटॉप, पासपोर्ट और अन्य कीमती सामान कथित तौर पर चोरी हो गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, दक्षिण दिल्ली के अरबिंदो मार्ग पर वह बेसुध हालत में दिख रहे एक व्यक्ति की मदद करने के लिए रुके थे, तभी कुछ अज्ञात लोगों ने उनकी कार का शीशा तोड़ उनका कीमती सामान चोरी कर लिया।

पुलिस को मामले में कुख्यात ‘ठक ठक’ गिरोह के शामिल होने का संदेह है।

अधिकारियों ने बताया कि घटना सोमवार शाम हुई जब विदेश मंत्रालय (एमईए) में तैनात उप सचिव (कानूनी अधिकारी) कार्यालय से ग्रेटर कैलाश में स्थित अपने घर लौट रहे थे। कोटला मुबारक पुर थाने में पीसीआर (पुलिस नियंत्रण कक्ष) पर शाम करीब साढ़े छह बजे घटना की सूचना देने के लिए फोन आया।

उन्होंने बताया कि वारदात रिंग रोड एम्स गेट नंबर-2 के सामने हुई, पुलिस के मौके पर पहुंचने पर पीड़ित ने बताया कि उन्होंने साउथ एक्सटेंशन की ओर अरबिंदो मार्ग (आईएनए मार्केट) पर एक व्यक्ति को बेसुध हालत में देखा था। उन्होंने गाड़ी सड़क किनारे लगाकर पीसीआर को मदद के लिए फोन किया। पीसीआर वैन मौके पर पहुंच व्यक्ति को ले गई।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जब वह कार की तरफ लौटे तो देखा कि उनकी गाड़ी की खिड़की का शीशा टूटा हुआ है और उनका आधिकारिक लैपटॉप, दो मोबाइल फोन, उनका राजनयिक पासपोर्ट, आधिकारिक पहचान पत्र, बैंक कार्ड,20 यूरो (यूरोप की मुद्रा) और सात हजार रुपये नकद गाड़ी में नहीं है।

उन्होंने बताया कि भारतीय दंड संहिता की धारा 379 (चोरी) और 427 (कुचेष्टा से नुकसान होना) के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों की तलाश जारी है।

पुलिस आरोपियों की पहचान करने और वारदात के दिन हुई घटनाओं का क्रमवार पता लगाने के लिए अपराध स्थल तथा उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है।

Published : 
  • 28 March 2023, 5:06 PM IST

Related News

No related posts found.