Site icon Hindi Dynamite News

Gorakhpur में Holi से पहले Food विभाग ने की बड़ी कार्रवाई, इतना खोया हुआ जब्त

गोरखपुर में आगामी होली पर्व के मद्देनजर फूड विभाग की टीम पूरी तरह से अलर्ट मोड में है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Gorakhpur में Holi से पहले Food विभाग ने की बड़ी कार्रवाई, इतना खोया हुआ जब्त

गोरखपुर: आगामी होली पर्व के मद्देनजर फूड विभाग की टीम पूरी तरह से अलर्ट मोड में है। शनिवार सुबह बजे टीम ने योजना के तहत रेलवे बस स्टेशन, खोया मंडी समेत विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की कार्रवाई की।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मुखबिर खास की सूचना पर गोरखपुर रेलवे बस स्टेशन के पास कानपुर से आ रहे नकली खोये की खेप को फूड विभाग के सहायक आयुक्त खाद्य डॉ सुधीर कुमार सिंह के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा की टीम ने 7 कुंतल मिलावटी खोया को जब्त किया है। खोवा के संबंध में मौके पर आसपास के लोगों से पूछताछ की गई, लेकिन किसी ने कोई जवाब नहीं दिया। टीम इसे कलेक्ट्रेट स्थित अपने कार्यालय पर लेकर पहुंची।

7 कुंतल मिलावटी खोया जब्त

सहायक आयुक्त खाद्य डॉ सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि आम जनमानस के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने वालों से निपटने के लिए टीम पूरी तरीके से कटिबद्ध है। आज सुबह 4:00 बजे टीम ने खोया मंडी, रेलवे बस स्टेशन समेत विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान कानपुर से रोडवेज बस के सहारे खोया शहर में लाया जा रहा था, जिसमें से 7 कुंतल खोया को जब्त किया गया है। मौके पर कोई उसे लेने नहीं आया, इसलिए उसे लेकर कार्यालय लाया गया है।

सागर नामक व्यक्ति ने चार बोरी खोये को अपना बताया, नमूना भरकर उन्हें सुपुर्द कर दिया गया है, अन्य खोया को नष्ट कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि फूड विभाग की टीम लगातार खाद्य पदार्थों की जांच कर रही है। आम जनमानस से अपील है कि खाद्य पदार्थों की खरीदारी करते समय सावधानी बरतें, सस्ती के चक्कर में मीठा जहर ना खरीदें। कार्रवाई के दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी उमाशंकर सिंह, शैलेंद्र श्रीवास्तव, अंकुर शामिल रहे।

Exit mobile version