Manipur Violence: मणिपुर में सेना की वर्दी पहनकर और हथियार लेकर जबरन वसूली करने वाले पांच गिरफ्तार

मणिपुर पुलिस ने सेना की वर्दी पहनकर अत्याधुनिक हथियार लेकर घूमने के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 18 September 2023, 12:54 PM IST
google-preferred

इंफाल: मणिपुर पुलिस ने सेना की वर्दी पहनकर अत्याधुनिक हथियार लेकर घूमने के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि ‘‘सशस्त्र बदमाशों के जबरन वसूली करने, धमकाने, पुलिस की वर्दी का दुरुपयोग करने और प्रतिरूपण करने’’ की सूचनाएं मिल रही थीं, जिसे रोकने के लिए पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है।

अधिकारी ने एक बयान में कहा, ‘‘इसी प्रयास के तहत एक अभियान चलाकर शनिवार को पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया। इन लोगों को न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया, जिन्होंने उन्हें पुलिस हिरासत में भेज दिया।’’

बयान के मुताबिक, गिरफ्तारी का विरोध करने के लिए बड़ी संख्या में लोग इक्ट्ठा हुए और ‘‘ईस्ट इंफाल जिले के पोरोमपात पुलिस थाने पर हमला करने’’ की कोशिश की। इस दौरान सुरक्षा बलों ने आंसू गैस के गोले दागे।

बयान के अनुसार, हंगामे के दौरान त्वरित कार्रवाई बल (आरएएफ) के एक जवान समेत कुछ लोगों को मामूली चोटें आई हैं।

बयान में कहा गया है, ‘‘मणिपुर पुलिस इस तरह का अभियान जारी रखने और राज्य में शांति बहाल करने के लिए प्रतिबद्ध है। ’’

No related posts found.