जम्मू-कश्मीर में अलग-अलग घटनाओं में पांच हथियारबंद व्यक्ति गिरफ्तार
जम्मू-कश्मीर में अलग-अलग घटनाओं में पांच हथियारबंद लोगों को गिरफ्तार किया गया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
जम्मू: जम्मू-कश्मीर में अलग-अलग घटनाओं में पांच हथियारबंद लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
पुलिस की एक टीम ने बृहस्पतिवार को गुप्त सूचना के आधार पर सांबा जिले के रामगढ़ इलाके में छापा मारा और कुख्यात अपराधी विवेक सिंह को गिरफ्तार कर लिया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस ने बताया कि उसके पास से एक देसी पिस्तौल और एक 12 बोर की बंदूक बरामद की गई।
यह भी पढ़ें |
Indore: एमपी में पांच खालिस्तानी आतंकी गिरफ्तार,करते थे हथियार सप्लाई
उन्होंने बताया कि उसके खिलाफ विजयपुर थाने में शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस के अनुसार, सिंह को अपहरण और हत्या के प्रयास के मामले में तीन अन्य लोगों के साथ 2018 में गिरफ्तार किया गया था।
दूसरी घटना में पुलिस को सूचना मिली कि फलियान मंडल इलाके के सम टोप में क्रिकेट मैदान पर कुछ लोग खनन माफिया से पैसे वसूल रहे हैं।
यह भी पढ़ें |
नोएडा में गौकशी का आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार
अधिकारियों ने बताया कि एक टीम वहां पहुंची और चार लोगों को गिरफ्तार किया जिनकी पहचान अभिषेक सिंह, रवि सिंह, हरबक्स सिंह और सचिन सिंह के रूप में हुई।
उन्होंने बताया कितलाशी के दौरान आरोपियों के पास से एक धारदार हथियार बरामद हुआ।
अधिकारी ने कहा कि उनके खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है और जांच की जा रही है।