5G Services in India: 5G नेटवर्क को लेकर बड़ी घोषणा, जानिये सबसे पहले किसको मिलेगी 5G कनेक्टिविटी की सुविधा

डीएन ब्यूरो

5G कनेक्टिविटी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है, दूरसंचार विभाग ने घोषणा करते हुए बताया हैं कि देश के 13 शहरों को सबसे पहले 5G कनेक्टिविटी की सुविधा दी जाएगी। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

5G कनेक्टिविटी को लेकर एक बड़ी घोषणा
5G कनेक्टिविटी को लेकर एक बड़ी घोषणा


नई दिल्ली: पिछले काफी समय से देश के लोगों में 5G नेटवर्क को लेकर क्रेज बना हुआ है, हर किसी को जानने की इच्छा है कि आखिर भारत में  5G नेटवर्क कब आएगा। ऐसे में इसी बीच दूरसंचार विभाग (DoT) ने 5G नेटवर्क को लेकर एक बड़ा ऐलान किया है। 

विभाग ने घोषणा की है कि अगले साल 5G नेटवर्क की सेवाएं को देश के 13 बड़े शहरों में शुरू किया जाएगा। इन बड़े शहरों में अहमदाबाद, बेंगलुरु, चंडीगढ़, चेन्नई, दिल्ली, गांधीनगर, गुरुग्राम, हैदराबाद, जामनगर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई और पुणे शामिल हैं। यानि इन शहरों के लोगों को सबसे पहले यह सुविधा मिलेगी।

वैसे विभाग ने अपनी घोषणा में ये नहीं बताया है कि आखिर देश में 5G नेटवर्क लॉन्च कौन- सी टेलीकॉम कंपनी करने वाली है। बता दें कि देश में इस समय 3 टेलीकॉम कंपनियां सबसे ऊपर है। जिसमें जियो (Jio), अयरटेल (Airtel) और वोडाफोन आइडिया (Vi) शामिल है। ये तीनों टेलीकॉम कंपनिया पिछले कई महीनों से देश के अगल अगल राज्यों में 5G नेटवर्क की टेस्टिंग कर रही है। 

जानकारी हो कि, साल 2018 में दूरसंचार विभाग ने 5G प्रोजेक्ट के लिए आठ एजेंसियों के साथ मिल कर इसका काम किया था। इस प्रोजेक्ट में दूरसंचार विभाग के साथ IIT बॉम्बे, दिल्ली, हैदराबाद, मद्रास, कानपुर समेत इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस, सोसाइटी फॉर एप्लाइड माइक्रोवेव इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग एंड रिसर्च और सेंटर ऑफ एक्सीलेंस इन वायरलेस टेक्नोलॉजी शामिल हैं। 5G नेटवर्क का ये प्रोजेक्ट अब 31 दिसंबर 2021 को खत्म हो जाएगा, इस प्रोजेक्ट की कीमत 224 करोड़ रुपये है।










संबंधित समाचार