Site icon Hindi Dynamite News

फिरोजाबाद: खैरगढ़ कानूनगो को डीएम ने किया निलंबित, रिश्वत लेते हुए सोशल मीडिया पर हुआ था वीडियो वायरल

शनिवार को जिलाधिकारी ने खैरागढ़ के कानूनगो रजनीश को एक वीडियो में रिश्वत लेते हुए दिखाई दे रहे थे। जिसके बाद डीएम ने मामले की जांच एसडीएम को दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
फिरोजाबाद: खैरगढ़ कानूनगो को डीएम ने किया निलंबित, रिश्वत लेते हुए सोशल मीडिया पर हुआ था वीडियो वायरल

शिकोहाबाद: शनिवार को जिलाधिकारी ने खैरागढ़ के कानूनगो रजनीश को एक वीडियो में रिश्वत लेते हुए दिखाई दे रहे थे। जिसके बाद डीएम ने मामले की जांच एसडीएम को दी। एसडीएम ने जांच कर अपनी रिपोर्ट डीएम को सौंप दी।

जिसके बाद डीएम ने आरोपी कानून गो को निलंबित कर दिया है। यह वीडियो कल इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसका संज्ञान जिलाधिकारी ने लिया और एसडीएम विकल्प से इस मामले की जांच रिपोर्ट मांगी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार जांच रिपोर्ट करके एसडीएम ने जिलाधिकारी को शनिवार को सौंप दी।  जिसके बाद जिलाधिकारी ने कानून गो को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। वायरल वीडियो में बताया गया के कानून को रजनीश किसी से रिश्वत ले रहे थे जिसका वीडियो शोशल मीडिया पर वायरल हुआ था फिलहाल कानून गो के निलंबित होने से तहसील प्रशासन में हड़कंप मच गया है।

Exit mobile version