दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में वकीलों के दो समूहों में गोलीबारी, जानिये वजह और ये बड़ा अपडेट

डीएन ब्यूरो

दिल्ली के तीस हजारी अदालत परिसर में यहां बुधवार को दो पक्षों के बीच गोलीबारी हुई। पुलिस का कहना है कि गोलीबारी की इस घटना में कथित रूप से वकीलों के दो समूह शामिल थे। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

तीस हजारी कोर्ट में वकीलों में फायरिंग
तीस हजारी कोर्ट में वकीलों में फायरिंग


नयी दिल्ली: दिल्ली के तीस हजारी अदालत परिसर में यहां बुधवार को दो पक्षों के बीच गोलीबारी हुई। पुलिस का कहना है कि गोलीबारी की इस घटना में कथित रूप से वकीलों के दो समूह शामिल थे। पुलिस के मुताबिक, इस घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है।

पुलिस उपायुक्त (उत्तर) सागर सिंह कलसी ने कहा, ''तीस हजारी अदालत में बुधवार को दोपहर करीब 1:35 बजे गोलीबारी की घटना हुई। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो पाया कि पदाधिकारियों सहित वकीलों के दो समूहों ने कथित रूप से हवा में गोलियां चलाई । घटना में कोई घायल नहीं हुआ है।''

उन्होंने कहा कि हालात सामान्य हैं और कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।










संबंधित समाचार