

लुधियाना में बिंद्राबन मार्ग पर सघन आबादी वाले आवासीय इलाके में स्थित एक कपड़ा फैक्टरी के गोदाम में आग लग गई। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
लुधियाना: लुधियाना में बिंद्राबन मार्ग पर सघन आबादी वाले आवासीय इलाके में स्थित एक कपड़ा फैक्टरी के गोदाम में आग लग गई। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार आग मंगलवार रात को लगी और उस पर काबू पाने में दमकल कर्मियों को एक घंटे से भी अधिक समय लगा। दमकल की दो गाड़ियां आग बुझाने के काम में जुटी थीं।
पुलिस के मुताबिक, आग लगने के कारण का अब तक पता नहीं पाया है।
गोदाम में रखा फैक्टरी का सारा माल आग में जलकर नष्ट हो गया।
No related posts found.