दिल्ली: मालवीय नगर की केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लोगों में दहशत

राजधानी दिल्ली के मालवीय नगर में एक केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग इतनी भीषण लगी कि उसपर काबू पाने के लिए हेलिकॉप्टर की मदद ली गई है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 30 May 2018, 9:17 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: राजधानी के मालवीय नगर में एक केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। आग इतनी भयंकर लगी कि 17 घंटे बाद भी उसपर काबू नहीं पाया गया। आग की भयंकर लपटे को देखते हुए हेलिकॉप्टर की मदद ली गई है। 

आग पर काबू पाने के लिए हेलिकॉप्टर की मदद ली गई

इस आगजनी के कारण स्थानीय लोगों में दहशत फैल गयी। फिलहाल इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई ख़बर नहीं है।। आग इतनी भीषण है कि आसमान में काफी दूर तक चारों ओर काला धुआं छाया हुआ है।

जहां आग लगी है उसके एक तरफ निरंकारी पब्लिक स्कूल है तो दूसरी तरफ रिहायशी इलाका। आग की ये लपटे आसपास के घर को भी चपेट में ले सकती थी जिसकी वजह से  घटनास्थल के आसपास के इलाके को खाली करा लिया गया है।  

Published : 

No related posts found.