लखनऊ: सीतापुर रोड पर डालीगंज क्रॉसिंग के पास एक कार आग का गोला बन गई। शार्ट सर्किट में आग लग गई जो कि इतनी तेज फैली की ड्राईवर को कूद कर अपनी जान बचानी पड़ी।
यह भी पढ़ें: एसपी यातायात ने की Traffic नियमों का पालन करने की अपील, गलत अफवाह पर ना दें ध्यान
ड्राइवर ने किसी तरह अपनी जान बचाई और फायर ब्रिगेड को फोन कर सूचना दी। जबतक फायर ब्रिगड मौके पर पहुंचती तब तक कार जल कर खाक हो चुकी थी। हादसे से हड़कंप मच गया। वहीं, आसपास से गुजर रहे लोगों की भीड़ लग गई।
गनीमत यह रही की कार में आग लगने पर कार मालिक जल्दी से कार से कूदकर निकल गया। नहीं तो एक बड़ा हादसा भी हो सकता था। कार में आग का कारण शॉर्ट सर्किट को बताया जा रहा है।