पूर्वी दिल्ली की इमारत में लगी आग, महिला की मौत, 25 लोगों को बचाया गया

डीएन ब्यूरो

पूर्वी दिल्ली के शकरपुर की एक इमारत में सोमवार देर रात भीषण आग लगने से 40 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई। इस दौरान 25 लोगों को बचा लिया गया। पढ़िए डाईनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

पूर्वी दिल्ली की इमारत में लगी आग
पूर्वी दिल्ली की इमारत में लगी आग


नयी दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के शकरपुर की एक इमारत में सोमवार देर रात भीषण आग लगने से 40 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई। अधिकारियों ने यहां यह जानकारी दी।

इस दौरान 25 लोगों को बचा लिया गया।

अधिकारियों ने बताया कि आग इमारत के पार्किंग स्थल में लगी और इसने पूरी इमारत को अपनी चपेट में ले लिया।

 बताया कि इस घटना में झुलसी महिला की अस्पताल में मौत हो गई और इमारत की पहली मंजिल से कूदे एक व्यक्ति के पैर की हड्डी टूट गई है।

अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में जिस महिला की मौत हो गई है, उसकी पहचान अनीता के रूप में की गई है।

उन्होंने बताया कि दिल्ली दमकल सेवा (डीएफसी) ने 25 लोगों एवं दो पालतू जानवरों को बचा लिया।

डीएफसी के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘हमें देर रात करीब एक बजकर पांच मिनट पर आग लगने की सूचना मिली... हमने दमकल की तीन गाड़ियों को तुरंत काम पर लगाया। बाद में पांच और दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। मामले की सूचना पुलिस को तुरंत दी गई।’’

यह भी पढ़ें | उत्तर प्रदेश: बुलंदशहर में फोम बनाने वाली फैक्ट्री में लगी आग

दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आग पर सुबह आठ बजकर 35 मिनट पर काबू पाया गया।

उन्होंने बताया कि जब इमारत में आग लगी, उस समय उसमें 31 लोग फंसे हुए थे, जिनमें से पांच लोग स्वयं को बचाने के लिए छज्जों से कूद गए और शेष लोगों को दमलकर्मियों ने इमारत से बाहर निकाला।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उन्होंने बताया कि 10 लोगों को गुरु तेग बहादुर (जीटीबी) अस्पताल, लाल बहादुर शास्त्री (एलबीएस) अस्पताल जैसे अस्पतालों और अन्य चिकित्सा सुविधाओं में ले जाया गया और इलाज के दौरान एक महिला की मौत हो गई।

एक अधिकारी ने कहा, ‘‘बचाव अभियान के दौरान डीएफएस के समय सिंह को सांस लेने में दिक्कत हुई और उन्हें एक निकटवर्ती अस्पताल तत्काल ले जाया गया।’’

डीएफएस के अधिकारियों ने बताया कि पीड़ितों की पहचान का पता लगाया जा रहा है।

पुलिस ने इस घटना के संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर ली है और जांच शुरू कर दी है।

अधिकारियों ने बताया कि पुलिस को सोमवार-मंगलवार की मध्यरात्रि करीब एक बजे शकरपुर के गणेश नगर-2 में एक कार में आग लगने की सूचना मिली।

यह भी पढ़ें | मुंबई की ईमारत में लगी आग, दो शव मिलने के बाद ऐडीआर रिपोर्ट दर्ज

उन्होंने बताया कि पुलिस का एक दल मौके पर पहुंचा और जांच से पता चला कि पांच मंजिला इमारत के पार्किंग स्थल और आठ फ्लैट में आग लग गई थी। इन फ्लैट में निकासी और प्रवेश के मार्ग एक ही हैं।

पुलिस ने कहा कि आग इमारत के बाईं ओर लगी, जिसमें भूतल पर पार्किंग स्थल और चार फ्लैट हैं।

उसने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए कुल 17 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और केंद्रीयकृत दुर्घटना एवं आघात सेवाओं (कैट) की एंबुलेंस, एक बीएसईएस दल, एक अपराध और फोरेंसिक दल को भी सेवा में लगाया गया।

पुलिस उपायुक्त अमृता गुगुलोथ ने कहा, ‘‘एक दमकल कर्मी समेत सभी घायलों को एलबीएस, जीटीबी और हेडगेवार अस्पताल ले जाया गया। शुरुआती जांच में पता चला कि भूतल पर पार्किंग स्थल में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी। आग पार्किंग क्षेत्र से शुरू हुई और इसने जल्द ही पहली मंजिल को अपनी चपेट में ले लिया। अत्यधिक गर्मी और धुएं के कारण ऊपर की मंजिलों के निवासियों को दिक्कत हुई।’’

पुलिस ने बताया कि घायल हुए पांच पुरुषों और चार महिलाओं में से एक महिला अनीता (40) की मौत हो गई। एक अन्य व्यक्ति पहली मंजिल से कूद गया और उसके पैर की हड्डी टूट गई है।

उन्होंने बताया कि भूतल पर खड़ी चार कार, 11 दोपहिया वाहन और तीन साइकिल जलकर खाक हो गईं।

गुगुलोथ ने कहा, ‘‘आईपीसी (भारतीय दंड संहिता) की धारा 304-ए (लापरवाही से मौत) और 337 (दूसरों के जीवन या निजी सुरक्षा को खतरे में डालने वाले कृत्य से चोट पहुंचाना) के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई है और मामले में आगे की जांच शुरू की गई है।’’










संबंधित समाचार