मुंबई में कबाड़ गोदाम में आग लगी, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं

डीएन ब्यूरो

मुंबई के पूर्वी हिस्से में मंडला के एक लकड़ी के कबाड़ के गोदाम में आग लग गई और उसे बुझाने की कोशिश की जा रही है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

गोदाम में आग लगी (फ़ाइल)
गोदाम में आग लगी (फ़ाइल)


मुंबई: पूर्वी हिस्से में मंडला के एक लकड़ी के कबाड़ के गोदाम में आग लग गई और उसे बुझाने की कोशिश की जा रही है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

यह भी पढ़ें | मुंबई में कबाड़ गोदाम में लगी भीषण आग, पांच घंटों के बाद इस तरह पाया गया काबू

उन्होंने बताया कि मंडला इलाके में घाटकोपर-मानखरुद लिंक रोड पर एक मंदिर के पास स्थित कबाड़ निगम के गोदाम में सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात करीब तीन बजे आग लग गई।

नगर निकाय के एक अधिकारी ने बताया कि कम से कम 12 दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया है और आग को बुझाने की कोशिश की जा रही है जो लकड़ी के कबाड़ के गोदाम तक ही सीमित है।

यह भी पढ़ें | Mumbai: घाटकोपर की घनी बस्ती के बड़े गोदाम में लगी भीषण आग, मचा हाहाकार

आग लगने के कारण का फिलहाल पता नहीं चल पाया है।










संबंधित समाचार