फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ पहुंची 100 करोड़ के क्लब में, जानिये कमाई पर ये बड़ा अपडेट

कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी अभिनीत फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ ने दुनिया भर में 100 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 11 July 2023, 4:25 PM IST
google-preferred

मुंबई: कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी अभिनीत फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' ने दुनिया भर में 100 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। फिल्म निर्माताओं ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार संगीत, रोमांस और ड्रामा से भरपूर इस फिल्म का निर्देशन राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता समीर विद्वांस ने किया है। समीर को 2019 मराठी ड्रामा ‘आनंदी गोपाल’ के लिए खूब वाहवाही मिली थी।

फिल्म निर्माताओं ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि दर्शकों के प्यार और सकारात्मक प्रतिक्रिया की बदौलत फिल्म ने रविवार को दो करोड़ रुपये की कमाई की। इसके साथ ही उसने अभी तक भारत में कुल 68.06 करोड़ रुपये और दुनिया भर में 100 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर ली है।

साजिद नाडियाडवाला और ‘नमाह पिक्चर्स’ द्वारा निर्मित इस फिल्म में गजराज राव, सुप्रीया पाठक और राजपाल यादव जैसे कलाकार भी हैं।

फिल्म में एक बार फिर कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी साथ नजर आ रहे हैं। इससे पहले दोनों ने फिल्म 'भूल-भुलैया 2' में साथ काम किया था।

Published : 
  • 11 July 2023, 4:25 PM IST

Related News

No related posts found.