Site icon Hindi Dynamite News

Film Jawan Preview: 60 के दशक के इन मशहूर गीतों पर थिरके शाहरुख खान, देखें वीडियो

“जवान” का निर्देशन तमिल सिनेमा के प्रमुख निर्देशक एटली ने किया है। वह इससे पहले “थेरी” और “मेरसाल” जैसी फिल्मों का भी निर्देशन कर चुके हैं। 2.12 मिनट का ‘प्रिव्यू’ इस सप्ताह की शुरुआत में सोशल मीडिया पर रिलीज किया गया था। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Film Jawan Preview: 60 के दशक के इन मशहूर गीतों पर थिरके शाहरुख खान, देखें वीडियो

नयी दिल्ली: शाहरुख खान की आगामी फिल्म “जवान” के हाल ही में रिलीज हुए ‘प्रिव्यू’ के अंत में वह मेट्रो ट्रेन के अंदर हिन्दी गीत “बेकरार करके…” की कुछ पंक्तियों में थिरकते दिख रहे हैं, उसी की तर्ज पर तमिल के “पट्टू पडावा” जबकि तेलुगू के गीत “ई मौनम, ई बिदियम” की पंक्तियों का इस्तेमाल करके इन दो भाषाओं में ‘प्रिव्यू’ जारी किया गया है ताकि विभिन्न भाषाओं के दर्शकों को आकर्षित किया जा सके।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, ये तीनों गीत 1960 के दशक के हैं, जिन्हें उस समय के चोटी के कलाकारों पर फिल्माया गया था।

“जवान” का निर्देशन तमिल सिनेमा के प्रमुख निर्देशक एटली ने किया है। वह इससे पहले “थेरी” और “मेरसाल” जैसी फिल्मों का भी निर्देशन कर चुके हैं। 2.12 मिनट का ‘प्रिव्यू’ इस सप्ताह की शुरुआत में सोशल मीडिया पर रिलीज किया गया था।

प्रिव्यू के अंत में शाहरुख 1962 में आई हिन्दी फिल्म “बीस साल बाद” के गीत “बेकरार करके हमें” पर थिरकते दिख रहे हैं। यह गीत हेमंत कुमार ने गाया था और इसे बिस्वजीत और वहीदा रहमान पर फिल्माया गया था।

“जवान” फिल्म के तमिल प्रिव्यू में शाहरुख “पट्टू पडावा” पर थिरकते दिख रहे हैं। यह 1961 में आई फिल्म “थेन्नीवलु” का गीत है। यह गीत ए.एम. राजा ने गया है, जिसमें तमिल सिनेमा के ‘रोमांस के बादशाह’ जेमिनी गणेशन और अभिनेत्री वैजयंतीमाला ने अभिनय किया है।

तेलुगु संस्करण “ई मौनम, ई बिदियम” 1964 में आई फिल्म “डॉक्टर चक्रवर्ती” का गीत है, जिसे गंतासला और पी. सुशीला ने गाया है। यह गीत अक्किनेनी नागेश्वर राव और कृष्णा कुमारी पर फिल्माया गया है।

'जवान' में शाहरुख के अलावा तमिल सिनेमा के सुपरस्टार नयनतारा और विजय सेतुपति भी अभिनय किया है। फिल्म 7 सितंबर को हिन्दी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होगी।

Exit mobile version