देहरादून में भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट

भाजपा के एक कार्यक्रम के दौरान मंगलवार को पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट हो गयी जिससे कुछ समय के लिए अफरातफरी का माहौल बन गया । यहां ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ कार्यक्रम के बाद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बाहर निकल कर गेट तक पहुंचे थे कि अचानक प्रेक्षागृह के अंदर कुछ पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच तीखी कहासुनी हो गयी जो जल्द ही मारपीट में बदल गई ।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 28 June 2023, 9:07 AM IST
google-preferred

देहरादून: भाजपा के एक कार्यक्रम के दौरान मंगलवार को पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट हो गयी जिससे कुछ समय के लिए अफरातफरी का माहौल बन गया । यहां ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ कार्यक्रम के बाद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बाहर निकल कर गेट तक पहुंचे थे कि अचानक प्रेक्षागृह के अंदर कुछ पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच तीखी कहासुनी हो गयी जो जल्द ही मारपीट में बदल गई ।

मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने बीच-बचाव कर कार्यकर्ताओं को अलग किया जिसके बाद स्थिति शांत हो पायी ।

इस घटना का वीडियो भी वायरल हो गया । विपक्षी दलों, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने घटना पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है । प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने कटाक्ष करते हुए कहा कि सबसे बड़ी और अनुशासित पार्टी होने का दावा करने वाली भाजपा का यही अनुशासन है ।

उन्होंने कहा कि कुछ दिनों पहले प्रदेश के कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल खुलेआम एक व्यक्ति को पीटते नजर आए थे जबकि आज कार्यकर्ता आपस में ही भिड़ गए । उन्होंने कहा, ‘ सरकार ने अपने बेलगाम मंत्री के खिलाफ आज तक कोई कार्रवाई नहीं की है । इससे साफ है कि मंत्रियों की सरेआम गुंडागर्दी के कारण उनके कार्यकर्ताओं के हौसले भी बुलंद हो गए हैं ।’

वहीं आम आदमी पार्टी के प्रदेश समन्वयक जोत सिंह बिष्ट ने भी भाजपा कार्यकर्ताओं के इस आचरण की आलोचना करते हुए कहा कि सत्ता के नशे में चूर पार्टी कार्यकर्ता सरेआम गुंडागर्दी कर रहे हैं और आने वाले चुनावों में जनता उसे सबक सिखाएगी ।

 

Published : 

No related posts found.