Road Accident in UP: बहराइच में यूपी रोडवेज की दो बसों में भीषण टक्कर, 13 यात्री घायल, जानिये पूरा अपडेट

बहराइच जिले के जरवल रोड क्षेत्र में बहराइच-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर राज्य परिवहन निगम की दो बसों की आमने—सामने की टक्कर हो जाने से 13 यात्री घायल हो गये। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 1 March 2023, 11:38 AM IST

बहराइच:  बहराइच जिले के जरवल रोड क्षेत्र में बहराइच-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर राज्य परिवहन निगम की दो बसों की आमने-सामने की टक्कर हो जाने से 13 यात्री घायल हो गये।

पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा ने बुधवार को बताया कि मंगलवार को जरवल रोड थाना क्षेत्र के रिठौरा के पास बहराइच से लखनऊ जा रही रोडवेज बस की लखनऊ से गोंडा जा रही एक अन्य रोडवेज बस से आमने सामने की टक्कर हो गयी। हस हादसे में दोनों बसों के कुल 13 यात्री घायल हो गये।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक हादसे के बाद आसपास के थानों से पुलिस बल भेजकर यात्रियों को बस से निकाला गया तथा अस्पताल पहुंचाया गया। सभी घायलों का नजदीक के सरकारी अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है तथा सभी की हालत खतरे से बाहर है।

Published : 
  • 1 March 2023, 11:38 AM IST