

पिता ने अपने बेटे का बचपन का सपना पूरा करते हुए उसे बारात ले जाने का खास तोहफा दिया।पढ़ें डाइनमाइट न्यूज की पूरी खबर
उज्जैन: मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले के घट्टिया के चौंसला गांव में पूरा हुआ, जब पिता ने अपने बेटे को हेलीकॉप्टर में बारात ले जाने का तोहफा दिया। पहले तो दूल्हे को हैरानी हुई, लेकिन जब उसे सच्चाई समझ में आई तो उसने अपने पिता को गले लगा लिया।
क्या है पूरा मामला
दूल्हा कप्तान सिंह बचपन में अक्सर कहा करता था कि वह हेलीकॉप्टर में बारात ले जाना चाहता है। जब बेटे ने शादी की चर्चा की और पूछा कि बारात कैसे जाएगी तो पिता ने कहा 'हेलीकॉप्टर से'। बेटे को यकीन नहीं हुआ, लेकिन जब हकीकत सामने आई तो उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। 14 अप्रैल को दोपहर 2:15 बजे चौंसला गांव में हेलीकॉप्टर उतरा। जिसे देखने के लिए दूर-दूर से लोग आए। वहीं पूरे गांव में जश्न का माहौल रहा।
बचपन की कहानी
दूल्हे कप्तान सिंह ने बताया कि उन्हे नहीं पता था कि उनके पिता को मेरी बचपन की कहानी याद है। वह मजाक में कह देता था, लेकिन उन्होंने इसे सच कर दिखाया। आगे कहा कि उसके जीवन का सबसे खास पल है।' पिता जितेंद्र सिंह गोहिल ने कहा, 'बेटा जो भी कहता है, वह हमेशा पिता के दिल में रहता है। मुझे खुशी है कि मैंने उनका सपना पूरा किया।' हेलीकॉप्टर से आई बारात पूरे गांव में चर्चा का विषय बन गई।
No related posts found.