Site icon Hindi Dynamite News

फतेहपुर: आकाशीय बिजली की चपेट में आने से महिला की मौत

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में शनिवार को एक महिला आकाशीय बिजली की चपेट में आ गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
फतेहपुर: आकाशीय बिजली की चपेट में आने से महिला की मौत

फतेहपुर: थरियांव थाना क्षेत्र के दिहुली गांव में शनिवार को एक हादसा हो गया। आकाशीय बिजली की चपेट में आकर महिला बुरी तरीके से झुलस गई, महिला को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना से परिजनों का रो -रो कर बुरा हाल है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार मामला थरियांव के दिहुली गांव का है।

घटना से आहत पीड़ित परिवार

जानकारी के अनुसार एक महिला अपने खेत में गेहूं की फसल काट रही थी। इस दौरान अचानक मौसम का मिजाज बदल गया। जोर -जोर से बिजली चमकने लगी। इस बीच आकाशीय बिजली महिला के ऊपर गिर गई, जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गई।

यह भी पढ़ें: आकाशीय बिजली गिरने से बुजुर्ग समेत तीन लोग झुलसे

पत्नी की चीख पुकार सुनकर पति खेत में पहुचा और पत्नी की हालत देखकर ग्रामीणों के मदद से 108 एम्बुलेंस के मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जिला अस्पताल में मौजद डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया। जिससे महिला की मौत हो गई। 

Exit mobile version