पत्नी से आपसी विवाद में पति ने लगाई फांसी

तेज प्रकाश उर्फ लल्लू का अपनी पत्नी से काफी दिनों से मनमुटाव चल रहा था, समझा जाता है कि इसी कारण पति ने फांसी लगाई।

Updated : 31 July 2017, 7:15 PM IST
google-preferred

फ़तेहपुर: ललौली थाना क्षेत्र के सुजानपुर गांव में बीती रात पति-पत्नी के घरेलू विवाद के चलते पति ने खुद फंसी लगाकर आत्महत्या कर ली।  बताया जा रहा है कि तेज प्रकाश उर्फ लल्लू पुत्र (32 वर्ष) जगत पाल का अपनी पत्नी राखी से काफी दिनों से मनमुटाव चल रहा था। जानकारी के मुताबिक उसकी पत्नी मायके चली गई थी, जिसको लेने वह गया था। बताया जा रहा है कि पत्नी उसके साथ नहीं आई और तेज प्रताप अकेले अपने घर वापस आ गया।

यह भी पढ़ें: फ़तेहपुर में भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौत, चार गंभीर

बताया जा रहा है कि रात को खाना खाने के बाद तेज प्रताप छत के कमरे में चला गया। सुबह परिजनों ने जब देखा तो उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।

डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत में बहुआ चौकी इंचार्ज प्रभुनाथ यादव ने बताया कि पति-पत्नी के आपसी विवाद के चलते उसने फांसी लगाई है। पुलिस शव का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है

Published : 

No related posts found.