Site icon Hindi Dynamite News

Fatehpur News : ट्रेन हादसे में अज्ञात व्यक्ति की मौत,जानिया पूरा मामला

फतेहपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र में कंशपुर गुगौली और बिंदकी रेलवे स्टेशन के बीच एक दर्दनाक ट्रेन हादसे में लगभग 40 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। रविवार सुबह हुई इस दुर्घटना में मृतक के शरीर के कई टुकड़े हो गए, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Fatehpur News : ट्रेन हादसे में अज्ञात व्यक्ति की मौत,जानिया पूरा मामला

फतेहपुर: जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र में कंशपुर गुगौली और बिंदकी रेलवे स्टेशन के बीच एक दर्दनाक ट्रेन हादसे में लगभग 40 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। रविवार सुबह हुई इस दुर्घटना में मृतक के शरीर के कई टुकड़े हो गए, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई।  

पुलिस ने शुरू की जांच  
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि मृतक की पहचान अब तक नहीं हो पाई है। उसके पास से कोई पहचान पत्र नहीं मिला है, जिससे पहचान करना चुनौतीपूर्ण हो रहा है।  

ट्रेन से गिरने का संदेह  
पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह संभावना जताई जा रही है कि मृतक ट्रेन का यात्री हो सकता है और किसी कारणवश ट्रेन से गिरकर हादसे का शिकार हुआ। स्थानीय लोगों का भी कहना है कि मृतक आसपास के किसी गांव का निवासी नहीं लगता।  

पहचान के प्रयास जारी  
मृतक की पहचान के लिए पुलिस आसपास के गांवों में संपर्क कर रही है। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भी मृतक की फोटो शेयर की जा रही है, ताकि जल्द से जल्द उसकी पहचान हो सके। पुलिस ने कहा है कि जांच जारी है और मृतक की पहचान होने पर उसके परिजनों को सूचित कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version