Site icon Hindi Dynamite News

फतेहपुर: नगदी, जेवरात समेत लाखों का सामान पर चोरों ने किया हाथ साफ, जांच में जुटी पुलिस पुलिस

फतेहपुर में घर की छत में सीढ़ी लगाकर घर के अंदर दाखिल हुए अज्ञात चोरों ने कमरों व आलमारी का ताला तोड़कर नगदी समेत लाखों रुपये के कीमती जेवरात व नगदी पार कर दिया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
फतेहपुर: नगदी, जेवरात समेत लाखों का सामान पर चोरों ने किया हाथ साफ, जांच में जुटी पुलिस पुलिस

फ़तेहपुर जिले के बकेवर थाना क्षेत्र के कंसाही गांव निवासी शिवबरन सिंह के घर की छत में सीढ़ी लगाकर घर के अंदर दाखिल हुए अज्ञात चोरों ने कमरों व आलमारी का ताला तोड़कर नगदी समेत लाखों रुपये के कीमती जेवरात व नगदी पार कर दिया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार वारदात के वक्त घर के सभी सदस्य छत पर सो रहे थे। आहट मिलने पर नीचे जाकर चोरों को सामान समेटते देख स्तब्ध रह गये। जिन्होंने शोर मचाना शुरू किया। ग्रामीणों को अपनी ओर आते देख पकड़े जाने के डर से चोर माल समेत मौके से फरार हो गये।

भुक्तभोगी ने घटना की लिखित तहरीर बकेवर पुलिस को देकर कार्यवाही व सामान बरामदगी की गुहार लगाई है। भुक्तभोगी की दी गई लिखित तहरीर के आधार पर पुलिस जांच में जुट गई है। मामले के बाबत कार्यवाहक थाना प्रभारी रितेश राय ने कहा घटना की जानकारी नहीं है।

Exit mobile version