Site icon Hindi Dynamite News

फतेहपुर: नवविवाहिता की संदिग्ध मौत, परिजनों ने लगाया दहेज हत्या का आरोप

फतेहपुर जिले के खागा तहसील के दरियामऊ कस्बे में एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
फतेहपुर: नवविवाहिता की संदिग्ध मौत, परिजनों ने लगाया दहेज हत्या का आरोप

फतेहपुर: जिले के खागा तहसील के दरियामऊ कस्बे में एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। मोनू अग्रहरी की 35 वर्षीय पत्नी संगीता का शव बीती रात उनके कमरे में फांसी के फंदे से लटका मिला। घटना के समय पति और अन्य परिजन दूसरे कमरे में सो रहे थे।  

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार शुक्रवार सुबह जब काफी देर तक संगीता के कमरे का दरवाजा नहीं खुला और आवाज देने पर कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली, तो परिवारवालों ने दरवाजा तोड़ा। अंदर देखा तो संगीता फांसी के फंदे से लटकी हुई थी। तुरंत उसे नीचे उतारा गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

मृतका के मायके पक्ष ने ससुरालवालों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है। उत्तराखंड के हल्द्वानी निवासी संगीता के भाई सूर्यांश साहू ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि उसकी बहन को अतिरिक्त दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता था। उन्होंने पति मोनू, सास उमा, ससुर खजांची लाल, मामा संगम लाल और ननद के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की है।  

वहीं, ससुराल पक्ष का कहना है कि पति-पत्नी के बीच अक्सर घरेलू विवाद होता था, जिसकी वजह से संगीता ने यह कदम उठाया होगा।  

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version