Site icon Hindi Dynamite News

फतेहपुर: शातिर चोरों पर कसा पुलिस का शिकंजा, ये सामान हुआ बरामद

फतेहपुर जिले की मलवां पुलिस ने चोरी के एक मामले में दो शातिर अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
फतेहपुर: शातिर चोरों पर कसा पुलिस का शिकंजा, ये सामान हुआ बरामद

फतेहपुर: जिले की मलवां पुलिस ने चोरी के एक मामले में दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक जोड़ी पायल (सफेद धातु) और 1,050 रुपये नकद बरामद किए हैं। यह गिरफ्तारी पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के निर्देशन में चलाए जा रहे वांछित अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों में 20 वर्षीय अंकित कुमार, पुत्र रामगोपाल, और 22 वर्षीय विक्रम, पुत्र सूरजभान, दोनों निवासी चक्की, थाना मलवां, शामिल हैं। पुलिस ने इनके खिलाफ  धारा 305(A), 331(4), 317(2) BNS के तहत कार्रवाई की है और इन्हें शनिवार 18 जनवरी को न्यायालय में पेश किया गया।  

पुलिस के अनुसार, अंकित कुमार और विक्रम पहले से ही कई मामलों में वांछित थे। अंकित कुमार के खिलाफ चोरी और अन्य अपराधों के तहत पहले भी मामले दर्ज हैं, जबकि विक्रम हत्या और एससी/एसटी एक्ट के तहत कई गंभीर मामलों में शामिल रहा है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तारी के दौरान उनके पास से एक जोड़ी पायल और नकद राशि बरामद की गई।  

पुलिस अधीक्षक ने जिले के नागरिकों से अपील की है कि वे संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें ताकि अपराधों पर अंकुश लगाया जा सके।

Exit mobile version