Site icon Hindi Dynamite News

Road Accident in Fatehpur: फतेहपुर में दर्दनाक सड़क हादसा, 1 की मौत, 5 घायल

फतेहपुर के खागा हाईवे पर सोमवार को घने कोहरे के कारण भीषण सड़क हादसा हो गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Road Accident in Fatehpur: फतेहपुर में दर्दनाक सड़क हादसा, 1 की मौत, 5 घायल

फतेहपुर: जनपद के खागा हाईवे पर सोमवार को घने कोहरे के कारण भीषण सड़क हादसा हो गया। गुजरात से प्रयागराज महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं की इनोवा कार सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से टकरा गई। हादसे में वृंदावन निवासी चालक श्याम सिंह की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक ही परिवार के पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।  

तेज टक्कर से उड़ गए कार के परखच्चे  
घटना खागा कोतवाली क्षेत्र के निर्माणाधीन पूर्वी बाईपास ओवरब्रिज के पास हुई। कोहरे के चलते कार तेज रफ्तार में खड़े ट्रेलर में जा घुसी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार घायलों में हेमलता ओझा, उनके बेटे अंकित ओझा, बीकु भाई, ब्रज किशोर पचौरी और कैशा देवी शामिल हैं। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए कानपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।  

स्थानीय लोगों ने बताया कि हादसे से पहले वहां एक पिकअप गाड़ी पलटी पड़ी थी, जिसे हटाने में पुलिस ने लापरवाही बरती। यदि रास्ता साफ होता तो ट्रेलर खड़ा न होता और यह हादसा टल सकता था।  

पुलिस का बयान
कोतवाली प्रभारी हेमंत कुमार मिश्र ने बताया कि श्रद्धालु महाकुंभ स्नान के लिए जा रहे थे। पुलिस ने मृतक चालक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर क्षतिग्रस्त कार को कब्जे में ले लिया है। हादसे के बाद से क्षेत्र में शोक का माहौल है।

सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं:

 

Exit mobile version