Crime in UP: फतेहपुर में दिल दहलाने वाली वारदात, घरेलू विवाद में पत्नी की कुल्हाड़ी से गला काटकर हत्या

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में घरेलू विवाद में पति ने दिल दहला देने वाली वारदात को अंजाम दिया। जिले के बड़नपुर गाँव में पत्नी की कुल्हाड़ी से गला काटकर हत्या कर दी गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Updated : 22 June 2021, 6:26 PM IST
google-preferred

फतेहपुर: जनपद के गाजीपुर थाना क्षेत्र में घरेलू विवाद में एक व्यक्ति ने दिल दहला देने वाली वारदात को अंजाम दिया। बड़नपुर गाँव में एक पति ने पत्नी की कुल्हाड़ी से गला काटकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार कर लिया है। इस सनसनीकेज हत्याकांड से गांव में दहशत का माहौल है।

जानकारी के मुताबिक गाजीपुर थाना क्षेत्र के बड़नपुर गाँव में घरेलु कलह के कारण राजन तिवारी नामक एक व्यक्ति ने बीती रात अपनी पत्नी ममता तिवारी की कुल्हाड़ी से गला काटकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। हत्याकांड की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आरोपी पति को बाद में गिरफ्तार कर दिया गया।

मृतक महिला के बेटे राज तिवारी के मुताबिक पिता कुछ काम नहीं करते थे और दो साल से घर पर ही रहते थे। मम्मी उन्हें कमाने के लिए बोलती थी। इसी बात को लेकर हमेशा लड़ाई होती थी। जब सब कल एक कार्यक्रम में चले गए थे। छोटा भाई जब घर पहुंचा तो मम्मी मृत हुई पड़ी हुई थी और पिताजी गायब हो गए थे।

डीएसपी दिनेश मिश्रा ने बताया की गाजीपुर थाना क्षेत्र के बड़नपुर गाँव में घरेलु विवाद के कारण एक व्यक्ति ने पत्नी की कुल्हाड़ी से गला काटकर हत्या कर दी। मृतका के बेटे के तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।
 

Published : 
  • 22 June 2021, 6:26 PM IST

Related News

No related posts found.