Site icon Hindi Dynamite News

Fatehpur News: मुख्तार की मौत के बाद फतेहपुर में हाई अलर्ट, ड्रोन कैमरों से निगरानी

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में शुक्रवार को जुमे की नमाज के दौरान सुरक्षा चाक चौबंद रही। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Fatehpur News: मुख्तार की मौत के बाद फतेहपुर में हाई अलर्ट, ड्रोन कैमरों से निगरानी

फतेहपुर: जरायम की दुनिया का बेताज बादशाह माफिया मुख्तार अंसारी की बाँदा जेल में मौत के बाद जिला प्रशासन ने सुरक्षा और कड़ी कर दी है। एहतियात के तौर पर पुलिस लाइन से भारी संख्या में फोर्स निकाली जा रही है।

यह भी पढ़ें: मुख्तार की मौत के बाद मन्ना की तस्वीर पर परिवार वालों ने चढ़ाई फूल-माला

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार प्रशासन ने जुमे की नमाज के मद्देनजर  मस्जिदों में पुलिस फोर्स को तैनात कर नमाज अदा करने के दौरान कड़ी निगरानी की। जुमे की नमाज को लेकर बरती जा रही सतर्कता मे ड्रोन कैमरों से  निगरानी रखी गयी।

डीएम, एसपी ने शहर की मस्जिदों में पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। 

यह भी पढ़ें: जुर्म की दुनिया का बादशाह कैसे बना यूपी का सियासी सितारा

पी ने बताया कि जुमे की नमाज को शांतिपूर्वक ढंग से अदा करवाने के लिए धारा 144 लागू की गई। अगर कोई अराजक तत्व अफवाह फैलाता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। जबकि फ़तेहपुर होते हुए मुख्तार अंसारी के शव वाहन की सूचना पर बार्डर से लगाकर हाइवे तक फोर्स की गस्ती बढ़ाई गई है। 

जिले के गाजीपुर कस्बे में DSP ने केंद्रीय सुरक्षा बलों के साथ भ्रमण किया है ।

Exit mobile version