Site icon Hindi Dynamite News

फतेहपुर: वाहन चेकिंग अभियान में 60 ओवरलोड ट्रक सीज, लगाया गया जुर्माना

फतेहपुर जनपद में जिलाधिकारी आंजनेय कुमार सिंह द्वारा गठित की गई परिवहन विभाग की टीम ने सघन चेकिंग अभियान में 60 ओवरलोड ट्रकों को सीज करके उन पर जुर्माना भी लगाया गया है। डाइनामाइट न्यूज की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
फतेहपुर: वाहन चेकिंग अभियान में 60 ओवरलोड ट्रक सीज, लगाया गया जुर्माना

फतेहपुर: जनपद में जिलाधिकारी आंजनेय कुमार सिंह के निर्देश पर वारावफात के अवकाश पर भी मार्गों पर ओवरलोड ट्रकों की निगरानी की गई। डीएम द्वारा गठित की गई परिवहन विभाग की टीम ने वाहन चेकिंग अभियान ललौली, साह,राधा नगर, व गाजीपुर मार्ग पर चलाया। वाहन चेकिंग टीम ने 60 ओवरलोड ट्रकों को सीज किया साथ ही उन पर 18 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाय़ा। सीज किए गए ट्रकों में निर्धारित क्षमता से ज्यादा माल लदा हुआ था।

यह भी पढ़ें: फतेहपुरः ई-रिक्शा चालकों से दबाकर अवैध वसूली कर रहा प्रशासन.. जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन 

 

हलांकि कार्रवाई से बचने के लिए मोरम ले जा रहे कई ट्रक चालक गाड़ी लेकर भाग निकले लेकिन अधिकांश मात्रा में ट्रक पकड़े गए।

यह भी पढ़ें: फतेहपुरः कमल संदेश बाइक रैली के जरिये BJP कार्यकर्ताओं ने किया शक्ति प्रदर्शन.. 

एसडीएम सदर प्रेम प्रकाश तिवारी सीओ सिटी कपिल देव मिश्रा एआरटीओ प्रवर्तन आरके सिंह अभिषेक कनौजिया ने मोरम से लदे हुए 22 ओवरलोड ट्रक सीज किए। ललौली कस्बे से 10 ट्रक, राधानगर से 8 ट्रक, जीटी रोड से 20 मौरम लदे हुए ट्रकों को सीज किया गया।
 

Exit mobile version