इंडियन आईडल फेम गायक सवाई भाट किया अपने सपने का खुलासा, जानिये क्या बोले गायकी को लेकर

इंडियन आईडल फेम राजस्थान के गायक सवाई भाट ने कहा है कि इंडियन आइडल से मिले प्लेटफार्म से उन्हें देश में प्रसिद्धि मिली है और अब उनका गायकी में भारत के राहत फतेहअली खान बनने का सपना हैं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 27 November 2022, 12:38 PM IST
google-preferred

अलवर: इंडियन आईडल फेम राजस्थान के गायक सवाई भाट ने कहा है कि इंडियन आइडल से मिले प्लेटफार्म से उन्हें देश में प्रसिद्धि मिली है और अब उनका गायकी में भारत के राहत फतेहअली खान बनने का सपना हैं।

अलवर में चल रहे मत्स्य उत्सव में भाग लेने अलवर आये भाट ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा " जो प्लेटफार्म इंडियन आइडल ने दिया उससे मुझे पूरे देश में प्रसिद्धि मिली है और अब जहां भी जाता हूं वहां काफी सहयोग मिल रहा है।

दर्शकों का प्यार मिलता है और मेरा मन है कि जिस तरह पाकिस्तान में बड़े बड़े सिंगर हैं जैसे उस्ताद राहत फतेह अली खान, उसी तरह मैं भारत का राहत फतेह अली खान बनना चाहता हूं ।" उन्होंने कहा कि इंडियन आईडल में जाने के बाद उनके जीवन में काफी बदलाव आया है और लाइफ स्टाइल ही बदल गई है।उन्होंने कहा कि श्रोताओं का जो प्यार उन्हें मिला है वह तारीफे काबिल है, मेरे मां-बाप को भी काफी प्यार मिल रहा है।

उन्होंने कहा कि भारत में काफी प्रतिभाएं हैं और मेहनत की जरूरत होती है। सपने पूरा करने के लिए मेहनत एवं रियाज करने पर भगवान भी साथ होता है और श्रोताओं की दुआ और प्यार भी ऊंचाइयों तक ले जाता है।

उन्होंने बताया कि इंडियन आइडल में उन्हें गायक हिमेश रेशमिया का काफी सहयोग मिला और "जब तक सांसे चलेगी "गाने ने काफी प्रसिद्धि पाई । उन्होंने कहा कि सूफियाना अंदाज की जो सूफी गायकी है वह काफी कठिन है क्लासिकल संगीत में तो भारत में काफी टैलेंट है लेकिन सूफी गायकी का अलग ही अंदाज होता है। (वार्ता)

Published : 
  • 27 November 2022, 12:38 PM IST

Related News

No related posts found.