Jammu Kashmir: फारूक अब्दुल्ला ने पार्टी हितों के खिलाफ काम करने वाले सदस्यों को दी ये चेतावनी, पढ़िये पूरा अपडेट

नेशनल कांफ्रेंस (एनसी) के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने मंगलवार को पार्टी हितों के खिलाफ काम करने वाले सदस्यों को चेतावनी देते हुए कहा कि अनुशासन सबसे महत्वपूर्ण चीज है और ऐसे लोगों को संगठन में नहीं रहने दिया जाएगा।

Updated : 25 April 2023, 8:51 PM IST
google-preferred

श्रीनगर: नेशनल कांफ्रेंस (एनसी) के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने मंगलवार को पार्टी हितों के खिलाफ काम करने वाले सदस्यों को चेतावनी देते हुए कहा कि अनुशासन सबसे महत्वपूर्ण चीज है और ऐसे लोगों को संगठन में नहीं रहने दिया जाएगा।

मध्य कश्मीर के गांदरबल जिले में आयोजित एक समारोह में अब्दुल्ला ने कहा, 'पार्टी ने फैसला किया है कि जो लोग पार्टी हितों के खिलाफ काम करेंगे, उन्हें पार्टी में नहीं रहने दिया जाएगा। इस संबंध में जल्द ही एक आदेश जारी किया जाएगा। हम ऐसे व्यक्ति को पार्टी में नहीं रहने देंगे, जो इसे विभाजित करने की कोशिश करता है।'

उन्होंने कहा कि पार्टी के लिए सबसे महत्वपूर्ण चीज अनुशासन और एकता है।

एनसी अध्यक्ष ने कहा, 'फारूक अब्दुल्ला पार्टी के बिना कुछ भी नहीं है। अगर दुनिया भर में लोग मुझे जानते हैं, तो इसकी वजह पार्टी का चिन्ह है। जिस दिन पार्टी मेरे साथ नहीं होगी उस दिन मैं भी कुछ नहीं रहूंगा। हम सभी यहां पार्टी की वजह से हैं।

गौरतलब है कि गांदरबल के पूर्व जिला अध्यक्ष और पूर्व विधायक इश्फाक जब्बार ने खुले तौर पर पार्टी नेतृत्व के खिलाफ बगावत की थी।

Published : 
  • 25 April 2023, 8:51 PM IST

Related News

No related posts found.