Site icon Hindi Dynamite News

आवारा पशुओं से परेशान किसानों ने बीडीओ को सौंपा ज्ञापन, जल्द कार्रवाई का आश्वासन

फतेहपुर के विजयीपुर विकास खंड में आवारा जानवरों को लेकर बड़ी पहल की गई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
आवारा पशुओं से परेशान किसानों ने बीडीओ को सौंपा ज्ञापन, जल्द कार्रवाई का आश्वासन

फतेहपुर: आवारा पशुओं के आतंक से परेशान विजयीपुर विकास खंड के किसानों ने भारतीय किसान संघ की मासिक बैठक में खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) रत्नाकर त्रिपाठी को ज्ञापन सौंपा। किसानों ने अमनी ग्राम पंचायत समेत आसपास के गांवों में लगातार बढ़ रही आवारा पशुओं की समस्या पर तत्काल कार्रवाई की मांग की।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, किसानों ने बताया कि अमनी, सोनामऊ, गोंदौरा, सिलमी और विजयीपुर गांव में आवारा पशु लगातार फसलों को बर्बाद कर रहे हैं। किसान रात भर खेतों की रखवाली करने को मजबूर हैं, फिर भी फसलें नहीं बच पा रही हैं।

किसानों को दिया आश्वासन

इस पर बीडीओ रत्नाकर त्रिपाठी ने किसानों को आश्वासन दिया कि जल्द ही एक विशेष टीम बनाई जाएगी, जो गांव-गांव जाकर आवारा पशुओं को पकड़ेगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जो किसान जानबूझकर अपने पशुओं को छोड़ेंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और जुर्माना भी लगाया जाएगा।

आवारा पशुओं को भेजा जाएगा गोशाला

उन्होंने कहा कि पकड़े गए आवारा पशुओं को गोशाला भेजा जाएगा। सरकार गोशालाओं के संचालन के लिए विशेष बजट दे रही है, इसलिए गोशाला संचालकों को भी आवारा पशुओं को पकड़कर सुरक्षित रखने के निर्देश दिए जाएंगे। बैठक में दिनेश चंद्र मौर्य, रमाकांत द्विवेदी, बुधई, ओमी, भोला, मनोरमा देवी समेत बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे। किसानों ने प्रशासन से जल्द से जल्द समस्या का समाधान करने की मांग की। 

Exit mobile version