Uttar Pradesh: कर्ज से परेशान किसानों ने की आत्महत्या, मचा काेहराम

उत्तर प्रदेश सहारनपुर के सतेपुर क्षेत्र में गत शनिवार को किसान द्वारा खुदकुशी किये जाने के मामले में बैंक प्रबंधकों तथा दलाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 11 March 2020, 5:47 PM IST

सहारनपुर: उत्तर प्रदेश सहारनपुर के सतेपुर क्षेत्र में गत शनिवार को किसान द्वारा खुदकुशी किये जाने के मामले में बैंक प्रबंधकों तथा दलाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि सहारनपुर में सतेपुर क्षेत्र के अल्लीवाला गांव निवासी किसान वेदपाल(50) ने गत शनिवार को खुदकुशी कर ली थी।

यह भी पढ़ें: योगी सरकार पर प्रियंका का वार, कहा-यूपी में सबसे ज्यादा बच्चों के साथ अपराध

मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया था कि दलालों की मिली भगत से ऋण देने के लिए यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के मैनेजर द्वारा रिश्वत में मोटी रक़म ली गयी थी। उन्होंने इस मामले में परिजनों ने बैंक कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की थीविस्तृत समाचार के लिए हमारी सेवाएं लें। (वार्ता)

Published : 
  • 11 March 2020, 5:47 PM IST