Site icon Hindi Dynamite News

Farmers Protest Video: आंदोलनकारी किसानों को पुलिस ने लिया हिरासत में, हालत तनावपूर्ण

संयुक्त किसान मोर्चा के नेतृत्व में नोएडा में चल रहे किसान आंदोलन को लेकर बड़ी खबर है। कई किसानों को हिरासत में लिया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Farmers Protest Video: आंदोलनकारी किसानों को पुलिस ने लिया हिरासत में, हालत तनावपूर्ण

नोएडा/नई दिल्ली: संयुक्त किसान मोर्चा के नेतृत्व में बढ़े हुए मुआवजे समेत 5 मागों को लेकर किसान दूसरे दिन भी अड़े हुए हैं। हालांकि सोमवार को पुलिस-प्रशासन से सहमति के बाद किसान सड़क से हट गये थे और वे कल शाम से महामाया फ्लाईओवर के पास दलित प्रेरणा स्थल पर धरना दे रहे थे। अब मंगलवार को किसानों से आंदोलन से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। 

मंगलवार सुबह पुलिस ने कई किसानों को हिरासत में ले लिया है। इसके अलावा कुछ किसानों पर पुलिस द्वारा लाठी चार्ज करने की भी खबरें हैं।

700 किसानों को किया गया गिरफ्तार

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक गौतम बुद्ध नगर पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह मंगलवार सुबह पूरी टीम के साथ दलित प्रेरणा स्थल पहुंची। जिसके बाद दलित प्रेरणा स्थल पर आंदोलन कर रहे करीब 700 किसानों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

सभी को गिरफ्तार कर सूरजपुर में स्थित पुलिस लाइन ले जा रहा है। 

पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के आदेश पर कार्रवाई 

बॉर्डर पर सुरक्षा बलों की भारी तैनाती 

इससे पहले सोमवार को किसानों को दिल्ली आने से रोकने के लिये बॉर्डर पर पुलिस और सुरक्षा बलों की भारी तैनाती की गई थी। किसान संगठन अपनी पांच सूत्रीय मांगों लेकर दिल्ली कूच करना चाहते थे। किसानों के दिल्ली कूच के कारण नोएडा-दिल्ली बॉर्डर पर दिन भर भीषण जाम लगा हुआ था और आम लोगों को बारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

शाम को प्रशासन किसानों को सड़क से हटकर दलित प्रेरणा स्थल में आंदोलन कराने के लिये राजी करा सका। लेकिन मंगलवार सुबह अचानक पहुंची पुलिस ने अब कई किसानों को हिरासत में ले लिया है। 

पुलिस की इस कार्रवाई के बाद हालात तनावपूर्ण हो गए है। 

Exit mobile version