Site icon Hindi Dynamite News

Farmer Protest: किसान आंदोलन कर रहे एक किसान की मौत, सिंधु बॉर्डर पर बैठे थे धरने पर

कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन जारी है। इस दौरान आंदोलन में शामिल एक किसान की मौत हो गई है। पढ़ें पूरी खबर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Farmer Protest: किसान आंदोलन कर रहे एक किसान की मौत, सिंधु बॉर्डर पर बैठे थे धरने पर

सोनीपतः कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन जारी है। कंपकपाती ठंड में भी किसान आंदोलन कर रहे हैं। इस बीच एक किसान के मौत की खबर आई है। 

किसान आंदोलन में टीडीआई सिटी के सामने किसान की मौत हुई है। मृतक किसान का नाम अजय है और उसकी उम्र 32 साल है। वह सोनीपत के बरोदा का रहने वाला है। वो भी किसान आंदोलन में शामिल था। घर वालों का कहना है कि ठंड के कारण किसीन की मौत हुई है। 

बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए तीन कृषि कानून को वापस लेने के लिए किसान आंदोलन कर रहे हैं। इस दौरान आज भारत बंद किया गया है। जिसमें देश के कई पार्टी इसका समर्थन कर रहे हैं। सिंधु, टिकरी, गाजीपुर और चिल्ला बॉर्डर पर किसानों का हुजूम इकट्ठा है, जिन्हें विपक्ष का भी समर्थन मिल रहा है।

Exit mobile version