Nikita Murder Case: निकिता हत्याकांड में शामिल दूसरे आरोपी रेहान ने किया बड़ा खुलासा

फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में सरेआम हुई निकिता हत्याकांड में शामिल और गिरफ्तार आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बड़ा खुलासा किया है। पढिये, डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट

Updated : 31 October 2020, 6:39 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली से सटे फरीदाबाद में सरेआम हुई निकिता हत्याकांड में शामिल दूसरे आरोपी रेहान ने पुलिस पूछताछ में बड़ा खुलासा किया है। रेहान ने बताया कि उसने दोस्ती के चक्कर में अपनी जिंदगी खराब कर ली।

रेहान ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह हरगिज नहीं जानता था कि मुख्य आरोपी तौसीफ निकिता को गोली मार देगा। तौसीफ ने रेहान को केवल उसके साथ बल्लभगढ़ चलने और निकिता से मिलवाने की बात कही थी। लेकिन वहां पहुंचकर तौसीफ ने निकिता को गाड़ी में जबरन बैठाने की कोशिश की और विरोध करने पर तमंचे से फायर कर निकिता की हत्या कर दी।रेहान ने बताया कि तंमचा देखकर और हत्या के बाद वह बुरी तरह घबरा गया था।

जानकारी के मुताबिक रैहान का पुराना कोई अपराधिक रिकार्ड नहीं है। शुक्रवार को उसकी पुलिस रिमांड खत्म हुई। वीडियो कांफ्रेंसिग से हुई पेशी के बाद अदालत ने रैहान को फिर जेल भेज दिया है। 

No related posts found.