नहीं रही मशहूर टीवी एक्ट्रेस रीता भादुड़ी, किडनी खराब होने की वजह से हुआ निधन

टीवी के फेमस शो ‘निमकी मुखिया’ में इमरती देवी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस रीता भादुड़ी का आज निधन हो गया। रीता भादुड़ी के न‍िधन से इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है।

Updated : 17 July 2018, 9:03 AM IST
google-preferred

मुंबई: टीवी के फेमस शो ‘निमकी मुखिया’ में इमरती देवी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस रीता भादुड़ी का आज निधन हो गया। रीता भादुड़ी के न‍िधन से इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है।

रीता के न‍िधन की जानकारी एक्टर श‍िशि‍र शर्मा ने ट्वीट करके दी। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि बड़े दुख के साथ मैं इस बात की सूचना दे रहा हूं कि रीता भादुड़ी हमारे बीच नहीं रहीं। उनका अंत‍िम संस्कार 17 जुलाई को दोपहर 12 बजे अंधेरी ईस्ट, मुंबई में किया जायेगा।  हम सबके लिए वो मां की तरह थीं। उन्हें बहुत याद करेंगे..

रीता पिछले काफी समय से बीमार चल रही थी जिसकी वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जिसकी वजह से उन्हें हर दूसरे दिन उन्हें डायलिसिस के लिए जाना पड़ता था। बताया जा रहा है कि खराब सेहत के बावजूद रीता अपनी शूट‍िंग को पूरा कर रही थी जब भी उन्हें खाली समय म‍िलता वो सेट पर ही आराम किया करती थीं। रीता भादुड़ी ने टीवी के अलावा कई फिल्मों में भी काम किया है।

Published : 
  • 17 July 2018, 9:03 AM IST

Related News

No related posts found.