बुलंदशहर के लिए एक्सपोजर टीम हुई रवाना, अब महराजगंज के गांवों का भी बदलेगा रंग और रूप

स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेज 2 के तहत महराजगंज जनपद के ग्राम पंचायतों को माडल गांव में परिवर्तित करने के लिए एक्सपोजर टीम बुलंदशहर के लिए रवाना हो गई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 3 February 2023, 2:27 PM IST
google-preferred

महराजगंजः अब महराजगंज के गांवों को माडल गाँव बनाकर तस्वीर बदलने की तैयारी तेज हो गयी है। इसके लिए स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अभियान के तहत जिले के 882 ग्राम पंचायतों को माडल गांव में परिवर्तित करने के लिए शुक्रवार को महराजगंज जिले की एक्सपोजर टीम बुलंदशहर के लिए रवाना हो गई। यह टीम ब्लाक खूर्जा के ग्राम पंचायत शहजादपुर कनैनी पहुंचेगी। उस गांव में विकसित ठोस एवं अपशिष्ट प्रबंधन की जानकारी लेंगे। प्रदर्शन केन्द्र में प्रशिक्षण लेकर माडल गांव बनाने की तरकीब सीखेंगे।

एक्सपोजर टीम में शामिल हैं 56 सदस्य
जहां विकास के माडल का अवलोकन कर यहां आकर इन गांवों को भी उसी तरह बनाने का कोशिश करेंगे। विकास खंड परतावल, घुघली व सिसवा के एक्सपोजर टीम में शामिल 56 सदस्यों को परतावल के एडीओ पंचायत प्रद्युमन प्रजापति के नेतृत्व में बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना की गई। एक्सपोजर टीम में ग्राम प्रधान, ग्राम सचिव, एडीओ पंचायत, ग्राम पंचायत सहायक, रोजगार सेवक व सफाई कर्मी शामिल हैं।

शहजादपुर कनैनी गांव में देखेंगे विकास का माडल
महराजगंज की 56 सदस्यों की एक्सपोजर टीम शनिवार को जिला बुलंदशहर के शहजादपुर कनैनी गांव पहुंचेगी। वहां विकसित ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन तथा प्रदर्शन केन्द्र का अवलोकन करेंगे। टीम के सदस्य यह जानकारी हासिल करेंगे कि महराजगंज के गांवों को भी उसी तरह बनाया जाए। एडीओ पंचायत प्रद्युम्न प्रजापति ने बताया कि बुलंदशहर के ग्राम पंचायत शहजादपुर को माडल गांव बनाया गया है। उसी माडल की तर्ज पर महराजगंज जिले के भी गांवों को माडल बनाने का प्रयास किया जाएगा।

No related posts found.