पंजाब में लुधियाना कोर्ट परिसर के पास माल गोदाम में धमाका,इलाके में मचा हड़कंप,जानिये पूरा मामला

लुधियाना की एक अदालत परिसर के पास बृहस्पतिवार को भीषण विस्फोट हुआ। पुलिस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि विस्फोट सदर ‘मालखाने’ के बाहर हुआ। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 8 June 2023, 6:19 PM IST
google-preferred

लुधियाना: लुधियाना की एक अदालत परिसर के पास बृहस्पतिवार को भीषण विस्फोट हुआ। पुलिस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि विस्फोट सदर ‘मालखाने’ के बाहर हुआ।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सिविल लाइंस के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) जसरूप कौर बाथ ने संवाददाताओं को बताया कि प्रथम दृष्टया विस्फोट कांच की बोतल के गर्म होने और एक सफाई कर्मचारी द्वारा कचरे के ढेर में आग लगाने के बाद उस बोतल के फटने के कारण हुआ।

‘मालखाना’ पुलिस द्वारा जांच के दौरान जब्त की गई वस्तुओं को रखने की जगह होती है।

पुलिस ने बताया कि विस्फोट के कारण सफाई कर्मचारी के पैर में चोट आई।

एसीपी ने बताया कि तोड़फोड़-रोधी दल ने मौके पर पहुंचकर जांच के लिए कचरे के ढेर से कुछ सामग्री इकट्ठा की है। उन्होंने बताया कि किसी भी तरह की गड़बड़ी का संदेह नहीं है।

Published : 
  • 8 June 2023, 6:19 PM IST

Related News

No related posts found.