बरेली में मशीन के प्रदर्शन के दौरान धमाका, दो घायल

डीएन ब्यूरो

बरेली स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत भूमिगत बिजली केबल में त्रुटि खोजने वाली एक मशीन के प्रदर्शन के दौरान सोमवार को जबरदस्त धमाका हुआ जिसमें दो व्यक्ति घायल हो गए।

बरेली में मशीन के प्रदर्शन के दौरान धमाका, दो घायल (फाइल)
बरेली में मशीन के प्रदर्शन के दौरान धमाका, दो घायल (फाइल)


बरेली स्मार्ट: सिटी परियोजना के तहत भूमिगत बिजली केबल में त्रुटि खोजने वाली एक मशीन के प्रदर्शन के दौरान सोमवार को जबरदस्त धमाका हुआ जिसमें दो व्यक्ति घायल हो गए।

घायलों में बिजली विभाग का संविदा कर्मी बृजेंद्र सिंह और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कार्यकर्ता प्रदीप रोहिला शामिल है। मशीन के प्रदर्शन के दौरान वन मंत्री अरुण कुमार, मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल, नगर आयुक्त निधि गुप्ता और जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी सहित कई लोग मौजूद थे जो बाल-बाल बच गए।

मंडलायुक्त ने इस घटना की जांच का आदेश दिया है वहीं, अरुण कुमार ने ऊर्जा मंत्री से इस हादसे की जांच कराने और संबंधित अफसरों पर कार्रवाई करने का आग्रह किया है।

सोमवार को बरेली स्मार्ट सिटी परियोजना और बिजली विभाग द्वारा एक संयुक्त कार्यक्रम रामपुर बाग स्थित उपकेंद्र परिसर में आयोजित किया था जिसमें ‘‘केबल फॉल्ट लोकेटर’’ मशीन का प्रदर्शन किया जाना था।

जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी ने कहा कि मशीन में तकनीकी गड़बड़ी की वजह से धमाका हुआ जिसमें दो व्यक्ति घायल हो गए।

इस हादसे में घायल दोनों लोगों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।










संबंधित समाचार