सार्वजनिक निर्माण विभाग का अधिशासी अभियंता चार लाख रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के एक दल ने बुधवार को सार्वजनिक निर्माण विभााग के चित्तोडगढ़ खंड के अधिशासी अभियंता को परिवादी से चार लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

रिश्वत (फाइल)
रिश्वत (फाइल)


जयपुर: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के एक दल ने बुधवार को सार्वजनिक निर्माण विभााग के चित्तोडगढ़ खंड के अधिशासी अभियंता को परिवादी से चार लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

ब्यूरो के एक अधिकारी ने बताया कि विभाग में किये गये कार्यो से जुड़े करीब एक करोड़ रुपये के बकाया बिलों को पास करने की एवज मे सार्वजनिक निर्माण विभाग का अधिशासी अभियंता राजेन्द्र प्रसाद लखारा साढ़े पांच लाख रुपये की रिश्वत राशि मांग कर परिवादी को परेशान कर रहा था।

उन्होंने बताया कि परिवादी के अनुसार आरोपी अधिशासी अभियंता ने शिकायत से पूर्व ही एक लाख 50 हजार रुपये रिश्वत के रूप में ले लिये थे और बाकी के चार लाख रुपये देने के बाद ही बकाया बिलों को पास करने की बात कही थी।

उन्होंने बताया कि दल ने शिकायत के सत्यापन के बाद आरोपी अधिशासी अभियंता राजेन्द्र प्रसाद लखारा को परिवादी से बाकी की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

उन्होंने बताया कि आरोपी से पूछताछ जारी है। ब्यूरा द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

 










संबंधित समाचार