Exclusive VIDEO: जेलर ने कहा- अमरमणि त्रिपाठी दंपत्ति को किया गया रिहा, बेटे अमनमणि ने कहा- मां हैं बेहद बीमार

25 साल पहले उत्तर प्रदेश सरकार के कद्दावर मंत्री रहे अमरमणि त्रिपाठी की रिहाई हो चुकी है लेकिन अभी वे गोरखपुर मेडिकल कालेज में पत्नी के साथ अपना इलाज करा रहे हैं। डाइनामाइट न्यूज़ एक्सक्लूसिव:

Updated : 25 August 2023, 8:23 PM IST
google-preferred

गोरखपुर: 25 साल पहले उत्तर प्रदेश सरकार के कद्दावर मंत्री रहे अमरमणि त्रिपाठी की रिहाई हो चुकी है लेकिन अभी वे गोरखपुर मेडिकल कालेज में पत्नी के साथ अपना इलाज करा रहे हैं। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक देर शाम गोरखपुर जिला जेल के अधिकारी कागजी औपचारिकता पूरी करने के बाद मेडिकल कालेज पहुंचे। इसके बाद जेल अधिकारी ने डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के साथ बातचीत में कहा कि त्रिपाठी दंपत्ति को न्यायिक अभिरक्षा से मुक्त कर दिया गया है।

इधर अमरमणि त्रिपाठी के पुत्र और पूर्व विधायक अमनमणि ने कहा कि उनकी मां बेहद बीमार हैं और डाक्टरों की सलाह के बाद अगला कदम उठायेंगे। 

इसके पहले जिलाधिकारी ने शासन के आदेश के क्रम में रिहाई पर अंतिम मुहर लगायी। 

25-25 लाख का जमानती मुचलका भरने के बाद त्रिपाठी दंपत्ति को न्यायिक अभिरक्षा से मुक्त कर दिया गया। 

इधर रिहाई की खबर के बाद नौतनवा में समर्थकों में खासा जोश है।

फिलहाल त्रिपाठी दंपत्ति आज रात गोरखपुर मेडिकल कालेज में अपने इलाज के लिए रुके रहेंगे। इनके अगले कदम पर सभी की निगाह है कि वे कब अपने घर अथवा निर्वाचन क्षेत्र जायेंगे।

Published : 
  • 25 August 2023, 8:23 PM IST