UP Election Phase-2 Voting: यूपी के सहारनपुर में EVM खराब होने की शिकायत, वोटरों की लंबी लाइनें

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के 9 जनपदों में आज विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 55 सीटों के लिये मतदान हो रहा है। यूपी में जारी मतदान के बीच कुछ जगहों पर ईवीएम मशीन के खराब होने की शिकायतें सामने आयी है। पढ़िये पूरी रिपोर्ट

बिजनौर में सीनियर सिटीजन को पोलिंग बूथ तक ले जाता आईटीबीपी का जवान
बिजनौर में सीनियर सिटीजन को पोलिंग बूथ तक ले जाता आईटीबीपी का जवान


नई दिल्ली/सहारनपुर: उत्तर प्रदेश  के 9 जनपदों में आज विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 55 सीटों के लिये मतदान हो रहा है। राज्य के 2 करोड़ से अधिक वोटर आज 586 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। यूपी में धीर-धीरे मतदान का प्रतिशत बढ़ रहा है लेकिन कुछ जगहों पर ईवीएम मशीन खराब होने की शिकायतें भी सामने आयी है।

यूपी में दूसरे चरण के मतदान के बीच सहारनपुर में ईवीएम खराब होने की शिकायत मिली है। जानकारी के मुताबिक, सहारनपुर देहात विधानसभा क्षेत्र में लोग पिछले एक घंटे से लाइन में खड़े हैं और वोट डालने का इंतजार कर रहे हैं। यहां ईवीएम काम नहीं कर रही है। हालांकि चुनाव कार्यों में जुटे अधिकारी ईवीएम को ठीक करने में जुटे हुए हैं। 

समाजवादी पार्टी ने कहा कि बदायूं जिले की 117 दातागंज विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 274 चंगासी की ईवीएम पिछले 1 घंटे से बंद है। 

बरेली में भी सुबह के वक्त कुछ जगहों से ईवीएम मशीन खराब होने की सूचना मिली थी जिन्हें तत्काल ठीक करवा दिया गया। सभी जगहों से फिलहाल शांतिपूर्ण मतदान की खबरें हैं।

दूसरे चरण के मतदान के लिये संवेदनशील बूथ पर पैरामिलिट्री फोर्स और पुलिस बल तैनात हैं। प्रशासन द्वारा ज्यादा से ज्यादा लोगों से मतदान करने की अपील भी की गई है। धीरे-धीरे मतदाताओं की संख्या बढ़ रही है। 

उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण में हो रहे आज के मतदान में 9 जनपदों में 2 करोड़ से अधिक वोटर 586 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। इन उम्मीदवारों में योगी सरकार के पांच मंत्री भी शामिल हैं। मतदान वाले क्षेत्रों में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त हैं।










संबंधित समाचार