एटा: कोरोना वॉरियर्स बन कस्बे को खुद सैनेटाइज करने में जुटे पालिकाध्यक्ष

डीएन ब्यूरो

कोरोना की वैश्विक महामारी को रोकने और लोगों की मदद करने के कई अव्वल उदाहरण दुनिया भर से सुने जा रहे हैं। अब यूपी के एटा जिले से भी एक ऐसी ही अच्छी खबर है। यहां के पालिकाध्यक्ष चिलचिलाती धूप में कस्बे को खुद सैनेटाइज करने में जुटे हुए हैं..



एटा: कोरोना की वैश्विक महामारी का संकट लगातार गहराता जा रहा है और देश में इससे संक्रमित लोगों की संख्या भी बढती जा रही है। संकट के इस दौर में नगर और जनता के प्रति अपनी जिम्मेदारी का पालन करते हुए यहां के पालिकाध्यक्ष खुद ही कस्बे को सैनेटाइज करने में जुट गये हैं, ताकि शहर में संक्रमण के जोखिम को खत्म किया जा सके।

संकट के समय अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए अलीगंज नगर पालिका के अध्यक्ष ब्रजेश कुमार गुप्ता अपनी टीम के साथ अलीगंज कस्बे को सेनेटाइज करने स्वयं ही निकल पड़े। चिलचिलाती धूप में पालिकाध्यक्ष के साथ-साथ फायर ब्रिगेड के सिपाही भी कस्बे को सेनेटाइज करने में जुटे हुए है

जिले में कोरोना महामारी लगातार पैर पसार रही है। हर दिन केस बढ़ने की सूचना मिल रही है, जो अच्छे संकेत नही है। ऐसे में साफ-सफाई होना और सेनेटाइजर का कस्बे में छिड़काव वेहद जरूरी है, जिसका निर्वहन पालिकाध्यक्ष और उनके साथ उनकी टीम करती दिखी। 

ब्रजेश गुप्ता ने बताया कि लगातार कस्बे को सेनेटाइज किया जा रहा है। सरकार के मानक के अनुसार डोर टू डोर टीम भेज कर प्रत्येक घर और इमारत को सेनेटाइज किया जा रहा है। जिससे कोरोना जैसी महामारी से वचाव किया जा सके।










संबंधित समाचार